Saturday, February 1, 2025

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किए बाबा केदार के दर्शन 

केदारनाथ। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। पूजा-अर्चना के बाद सिसोदिया ने आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि स्थल पर भी ध्यान लगाया।

शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बाबा केदारनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की। आप नेता ने बाबा केदार के स्वयंभू लिंग को देवप्रयाग से लाए गंगाजल चढ़ाया और फिर मंदिर के पीछे बने आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि स्थल में ध्यान लगाया। केदारनाथ पहुंचने पर तीर्थ पुरोहित समाज ने पूर्व मुख्यमंत्री को जोरदार स्वागत किया और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा केदार के दर्शन पाकर वे धन्य हुए हैं। उन्होंने बाबा केदार से सम्पूर्ण देश के हर बच्चे तक अच्छी शिक्षा पहुंचाने की प्रार्थना की। इस मौके पर पंजाब सरकार में मंत्री बरिंद्र गोयल, दिल्ली के विधायक रोहित मेहरौलिया, उत्तराखंड के कार्यकारी अध्यक्ष एसएस कलेर,संगठन मंत्री गणेश भट्ट, देवेंद्र बिष्ट, दिलवर फर्सवान, भवन चौहान, अंकुश शुक्ला सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय