देहरादून। पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि विधान सत्र के चौथे दिन आज बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरेंगे।
विधानसभा पहुंचने पर गुरुवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि करप्शन और ला एंड ऑर्डर पर सरकार जवाब नहीं दे पा रही है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार मानेगी भी। हाई कोर्ट ने भी कहा कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
[irp cats=”24”]
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर विधान सत्र के समय को लेकर कहा कि सत्र का समय सीमा काफी कम है। सरकार भी सत्र नहीं चलाना चाहती। युवाओं को रोजगार देने में सरकार विफल है। बेरोजगार युवा रोजगार को भटक रहे हैं।