कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के मामले में सीबीआई द्वारा की गई कार्रवाई में एक बड़ा कदम सामने आया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने 14 सितंबर को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार किया। उन्हें न्यायालय ने 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। इस मामले ने कोलकाता और देशभर में काफी चर्चा बटोरी है, और सीबीआई की यह गिरफ्तारी इस गंभीर मामले में जांच को और आगे बढ़ाने का संकेत है।
इससे पहले सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल को वित्तीय अनियमितताओं के मामले में गिरफ्तार किया था। अब रेप-मर्डर के मामले में ताजा गिरफ्तारी की है। सीबीआई ने आरजी कर बलात्कार मामले की जांच में एफआईआर दर्ज करने में कथित देरी और सबूत गायब करने के आरोप में संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के एसएचओ अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया है। संदीप को रविवार को सियालदह अदालत में पेश किया जाएगा।