Wednesday, April 2, 2025

निषाद पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव ने की खुदकुशी, पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद पर गंभीर आरोप

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने पार्टी अध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। उनकी आत्महत्या के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल की पत्नी से की साइबर ठगों ने 46 हजार की ठगी, तहरीर दी

आत्महत्या से पहले धर्मात्मा निषाद ने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने डॉ. संजय निषाद, उनके बेटों प्रवीण कुमार निषाद, ई. श्रवण कुमार निषाद, और एक अन्य व्यक्ति जय प्रकाश निषाद पर उत्पीड़न और राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप लगाया।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में अब तक 18 की मौत, कई घायल,सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा मैं इन लोगों को मार सकता था, लेकिन मैं हत्यारा नहीं बनना चाहता। घुट-घुटकर जीने से बेहतर है कि आत्महत्या कर लूं।”

धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या के बाद पिपराइच क्षेत्र के सपा नेता अमरेंद्र निषाद और उनके भाई ने अन्य समर्थकों के साथ अकटहवा-नरकटहा मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री डॉ. संजय निषाद की गिरफ्तारी की मांग की।

इस घटना के बाद महराजगंज में राजनीतिक विवाद बढ़ गया है। विपक्षी दलों ने यूपी सरकार और निषाद पार्टी पर सवाल उठाए हैं।

परिजनों और समर्थकों ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है, ताकि आत्महत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय