मोरना। हरियाली बढ़ाने पर्यावरण बचाने के लक्ष्य को लेकर पूर्व केंद्रीय मन्त्री जन प्रतिनिधि, भाजपा नेताओं सहित सन्तो ने घर घर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ शुकतीर्थ से किया। साथ ही रैली निकाल कर वृक्षलगाने की अपील की गयी। शुकतीर्थ स्थित शुकदेव सिटी में भाजपा युवा नेता अमित राठी के आवास पर पहुँचे स्वामी ओमानन्द महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी गोपालदास महाराज, पूर्व केन्द्रीय मन्त्री डॉ. संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, क्षेत्रीय मन्त्री भाजपा अमित राठी ने घर घर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया।
साथ ही हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया, जिसके उपरांत गाँव इलाहाबास में घर-घर जाकर वृक्षदान कर पौधा रोपण किया। कार्यक्रम के आयोजक अमित राठी ने बताया कि मीराँपुर विधानसभा में घर घर जाकर नीम सहित छायादार वृक्षों के पौधों को लगाकर उनकी उपयोगिता के बारे में जागरूक किया जायेगा।
स्वामी ओमानन्द महाराज ने कहा कि वृक्ष सनातन संस्कृति से जुड़े हैं।वट वृक्ष की छाँव में ऋषियों मुनियों जप व तप किया है। भारत को मजबूत बनाने के साथ साथ सुंदर बनाने के लिये वृक्ष लगाने होंगे। पूर्व सांसद डॉ.संजीव बालियान व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य देश रक्षा के साथ साथ पर्यावरण रक्षा का भी है।प्रत्येक नागरिक के सहयोग से वृक्ष लगाकर उनका पोषण भी किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पुनीत कुमार, मेघिनदर बालियान, खोकर, योगेश चौहान, मदन चौहान, अमरदीप प्रधान, राजपाल सैनी, महेश पाल गुर्जर, रजनीश प्रधान, सहदेव प्रधान, संजय चौहान, राजीव चेयरमैन, आशीष राठी, कपिल राठी, बिल्लू, डॉ.वीरपाल सहरावत, सतनाम बंजारा, राजकुमार, भूपेन्द्र,चौहान, निखिल मखियाली, केतन भोपा, वीशू, अंकुर ठाकरान उपस्थित रहे।