मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्व सांसद डॉ संजीव बालियान के पिताजी आज दोपहर में कहीं गुम हो गए हैं।
परिवार जनों ने उनका फोटो जारी करते हुए सभी से अनुरोध किया है कि अगर किसी व्यक्ति को वह कहीं दिखाई दे तो तुरंत निम्न नंबरों पर सूचित करने का कष्ट करें जिन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है उनमें डॉक्टर संजीव बालियान विवेक बालियां सौरभ नवीन और रक्षित के नंबर शामिल है।
सभी से अनुरोध किया है कि तुरंत 8477057777 डॉ संजीव बालियान,9219583124 विवेक बालियान,9536593031 सौरभ,8979789888 नवीन,8881658889 रक्षित इन नंबरों पर सूचित करने का कष्ट करें।