Tuesday, November 5, 2024

फिरोजाबाद में ट्रकों से तेल चोरी करने वाले चार अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक को लगी गोली

फिरोजाबाद। थाना टूण्डला पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात ट्रकों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के 4 अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। एक अभियुक्त मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ की मांग, जांच में जुटी पुलिस

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 17 सितंबर की रात लगभग 11.00 बजे थाना टूण्डला क्षेत्रान्तर्गत टोल के पास हाइवे पर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से तेल टैंक का ताला तोडकर लगभग 300 लीटर डीजल चोरी करने की घटना हुई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया।

गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी

उन्होंने बताया कि थाना टूण्डला प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक पुलिस टीम के साथ शनिवार की देर रात चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि तेल चोरी करने वाले अभियुक्त नगला महादेव तिराहे की ओर किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से स्विफ्ट डिजायर कार से जा रहे हैं। सूचना का संज्ञान लेकर थाना टूण्डला पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की गयी। 04 अभियुक्त तालिब पुत्र नूर बसर निवासी सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ, जुबेर पुत्र बिलाल निवासी हारा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ, साजिद चौहान पुत्र जमील निवासी हारा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ व सबील पुत्र इस्लाम निवासी हारा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ को हिरासत में लिया गया।

अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’

पूर्व में चोरी किये गये तेल की बरामदगी हेतु अभियुक्त तालिब को घटनास्थल नगला महादेव खण्डहर ले जाया गया, जहाँ पर अभियुक्त द्वारा पूर्व से ही रखे अवैध लोडेड तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में अभियुक्त घायल हो गया।

 

एएसपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय