मेरठ। स्वाॅट टीम और परतापुर पुलिस ने चोरी के बिजली के तारों से भरी एक गाड़ी सहित चार बदमाशों को दबोचा है। आरोपियों ने बताया कि वे चोरी के तार गाजियाबाद में बेचने जा रहे थे। इनके खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हैं।
गंगानगर स्थित बक्सर के पास दो दिन पूर्व बंद पड़ी विद्युत लाइन से करीब 11 क्विंटल तार चोरी किया गया था। इसकी तहरीर गंगानगर थाने में दी गई थी। परतापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोहिउद्दीनपुर के पास खरखौदा मोड़ से चार युवकों को गाड़ी सहित पकड़ा था।
स्वाॅट टीम प्रभारी संजय पांडे के मुताबिक आरोपियों में असलम निवासी लखीपुरा काॅलोनी लोहियानगर कबाड़ी है। इनके अलावा आमिर खान निवासी शौकीन गार्डन लिसाड़ी गेट, जाकिर निवासी गोकलपुर थाना भावनपुर और आमिर निवासी थाना सलामाबाद मुरादनगर हैं। ये बिजली के तार चोरी कर कबाड़ी असलम के माध्यम से बेचते थे।
उन्होंने बताया कि मेरठ में तार बेचने के लिए कोई नहीं मिला। इसके बाद उनकी गाजियाबाद में किसी व्यक्ति के साथ डील हुई थी। इस डील के तहत वे चोरी के तार गाजियाबाद में बेचने वाले थे।