मुजफ्फरनगर। जनपद में चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हेडी से एक ही मौहल्ले के 4 बच्चे लापता हो गए है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि कल शाम 4 बजे घर से चरथावल जाने के नाम पर बताकर गए चारों बच्चे एक ही मोहल्ले के हैं। 4 बच्चों के एक साथ लापता होने से परिजन खोजबीन में जुटे हुए है। लेकिन अभी तक उनका सुराग तक नही लग पाया है।
बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया है। हिंडन चौकी प्रभारी रूपेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम रात्रि से ही बच्चों की तलाश में जुटी हुई है।