शामली। बलवा गेट के पास लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में अब तक कई मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी ना तो जिलास्तरीय अधिकारी व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर हैं और ना ही एनएचएआई द्वारा कोई कारगर व्यवस्था की जा रही है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से शिकायत करते हुए कार्रवाई कीं मांग की है।
गुरूवार को गांव बलवा के करीब दो दर्जन ग्रामीण शामली कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मेन रास्ते के पास बलवा गेट के समीप दिल्ली यमुनोत्री और पानीपत-खटीमा हाईवे का लिंक है, जहां आय दिन दुर्घटनाएं होती हैं। अब तक 10 से 15 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।
ग्रामीणों ने मौके पर रेड लाइड, ट्रैफिक पुलिस या अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है। इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया है। कलेक्ट्रेट पहुंचने वाले ग्रामीणों में नाथीराम चौहान, कासिम, लोकेंद्र, रोहताश, राजकुमार, शिवकुमार, सत सिंह, श्रीपाल, राजेंद्र, संदेश कुमार, श्रवण चौहान समेत अन्य शामिल थे।