गाजियाबाद। जिले के मोदीनगर में ऊर्जा निगम टीम ने पुलिस की मौजूदगी में गांव कलछीना में 194 स्थानों पर छापा मारा। टीम ने इस दौरान 15 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। छापेमारी से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया।
मुज़फ्फरनगर में लूट की वारदात का हुआ खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, जेल भेजा
ऊर्जा निगम मोदीनगर के अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय ने बताया कि कलछीना गांव में लगातार बिजली चोरी की सूचना मिल रही थी। टीम पहले भी यहां कई बार कार्रवाई कर बिजली चोरी पकड़ चुकी है। अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में ऊर्जा निगम की टीम ने पुलिस बल के साथ कलछीना गांव पहुंचकर और छापा मारा।
मुज़फ्फरनगर में ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर महिला से ठगी, 1.50 लाख का लगाया चूना
टीम ने कार्रवाई करते हुए 194 स्थानों पर छापा मारकर 15 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। इस दौरान 10 हजार से ज्यादा के बकायेदारों के मीटर उतारे गए। पुलिस बल की मौजूदगी के कारण कोई विरोध नहीं कर सका। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अधिशासी अभियंता ने बताया कि ऊर्जा निगम की टीम लगातार कार्रवाई करती रहेगी। बिजली विभाग की छापेमारी से गांव के आसपास हड़कंप मचा हुआ है।