Saturday, May 18, 2024

सेंट मेरिज में पुरातन छात्रों के लिए चार दिवसीय खेल दिवस का आयोजन, 100 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग  

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मेरठ। आज 26 नवंबर 2023 को सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल में पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा द्वारा पुरातन छात्रों के लिए चतुर्थ खेल दिवस का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का प्रारंभ एक्समा के 79 बैच के पुरातन छात्र संजय गुप्ता व हेमंत ने  किया।

सुबह 9 बजे से ही पुरातन छात्रों का एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आना शुरू हुआ। एक्समा के सदस्य होना ही इस खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए योग्यता थी। सभी खिलाड़ियों ने स्कूल पहुंचकर सर्वप्रथम ग्राउंड में भाग दौड़ कर अपने को वार्म अप किया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

आज की इस प्रतियोगिता के लिए 100 से अधिक पुरातन छात्रों ने अलग-अलग प्रतियोगिताएं में भाग लिया। खिलाड़ियों के इस प्रतियोगिता में तीन वर्ग बनाए गए हैं। 18 वर्ष से 30 वर्ष की आयु तक, 31 वर्ष से 45 वर्ष की आयु तक तथा 46 से ऊपर ।
100 मीटर की दौड़ के 18 से 30 वर्ष की आयु के वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रिंस फ़र्नान्डिस रहे । इन्होंने 14.4 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की। दूसरे स्थान पर उमंग रस्तोगी रहे । इन्होंने 14.5 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की। तीसरे स्थान पर कार्तिक माहेश्वरी रहे । इन्होंने 14.6 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की। 100 मीटर की दौड़ के  31 से 45 वर्ष की आयु के वर्ग में प्रथम स्थान पर संयम बंसल रहे । इन्होंने 12.25 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की। दूसरे स्थान पर श्रीमन शर्मा  रहे । इन्होंने 12.26 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की। तीसरे स्थान पर कोनार्क बंसल रहे । इन्होंने 13 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।
100 मीटर की दौड़ के 46 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर रजत अग्रवाल रहे । इन्होंने 16.31  सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की। दूसरे स्थान पर विकास श्रोत्रिय रहे । इन्होंने 16.37 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की। तीसरे स्थान पर संजय गुप्ता व चितवन अरोड़ा रहे । इन्होंने 16.4 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की। 400 मीटर की दौड़ के 18 से 30 वर्ष की आयु के वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रिंस फ़र्नान्डिस रहे । इन्होंने अपनी दौड़ 1 मिनट 4 सेकेंड में पूरी की।
दूसरे स्थान पर कार्तिक माहेश्वरी रहे । इन्होंने 1मिनट 8 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की। तीसरे स्थान पर गोविंदा अधिकारी रहे । इन्होंने 1 मिनट 9 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की। 400 मीटर की दौड़ के  31 से 45 वर्ष की आयु के वर्ग में प्रथम स्थान पर श्रीमन शर्मा रहे । इन्होंने 1 मिनट 6 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की। दूसरे स्थान पर अभिजीत दुबे रहे । इन्होंने 1 मिनट 8 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की। तीसरे स्थान पर आकर्षण सिंह रहे । इन्होंने 1 मिनट 9 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की। 400 मीटर की दौड़ के  46 वर्ष की आयु से ऊपर के वर्ग में प्रथम स्थान पर चितवन अरोड़ा रहे । इन्होंने 1 मिनट 31 सेकंड  में अपनी दौड़ पूरी की। दूसरे स्थान पर रजत अग्रवाल  रहे । इन्होंने 1 मिनट 34 सेकंड  में अपनी दौड़ पूरी की। तीसरे स्थान पर संजय गुप्ता व अजय वर्मा रहे । इन्होंने 1 मिनट 40 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय