इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में रविवार को हमलावरों ने दो यात्री वाहनों पर फायरिंग की। जिसमें दो सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मुहम्मद इमरान ने कहा कि बंदूकधारियों ने ऑटोमेटिक हथियारों से वाहनों को निशाना बनाया।
जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस, सुरक्षाबल और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया। वहीं शवों को भी कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा।
पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।