देवबंद (सहारनपुर)। मदीना एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में फैजान मेडिकेयर मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न रोगों के 500 से अधिक मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाइयां दी गई।
शिविर उद्घाटन मशहूर सर्जन डा. प्राखर गोयल, हास्पिटल संस्थापक साद सिद्दीकी व अहमद सिद्दीकी ने फीता काट कर किया। शिविर में नाक, कान, गला विशेषज्ञ डा. प्राखर गोयल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. वंदना आर्य, डा. मलिका राव व डा. अरशी, बाल रोग विशेषज्ञ डा. वरुण सिंह पालीवाल ने मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श व दवाइयां दी। हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा.सलीमुर्रहमान ने चिकित्सकों की टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अस्पताल समय-समय पर इस तरह के कैंप आयोजित करता है। क्षेत्रवासियों को इसका लाभ लेना चाहिए।