बिजनौर (उप्र) – बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बाजार के शौचालय में छह साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ा गया और दो युवकों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राम अर्ज ने बताया कि शुक्रवार शाम थाना कोतवाली देहात के क्षेत्र में जब एक महिला पशु चरा रही थी तो इस दौरान उसके साथ उसकी छह साल की बेटी भी थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब महिला वहां नहीं थी तभी जुनैद (20), विसाल (18) और एक नाबालिग ने बच्ची को शौचालय में ले जाकर कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गए।
एएसपी ने बताया, ‘‘पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जबकि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।