Monday, November 18, 2024

मुज़फ़्फ़रनगर में टाटा नमक व सर्फ एक्सल के रेपर में कम गुणवत्ता का माल भरकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं थाना प्रभारी बुढाना आनंद देव मिश्र के नेतृत्व में आज थाना बुढाना पुलिस द्वारा नामचीन कम्पनियों (टाटा, सर्फ एक्सल आदि) के प्रोडक्ट (नमक व सर्फ आदि) के कूटरचित रेपर तैयार कर उनमें कम गुणवत्ता वाला माल भरकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तों को रविदास मन्दिर के पास मीतनगर, दिल्ली व ग्राम खान्जापुर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 95०० अदद फर्जी/कूटरचित रैपर टाटा नमक व 93०० फर्जी/कूटरचित रैपर सर्फ एक्सल, 6०० किलोग्राम कम गुणवत्ता वाला नमक, ०1 नमक पैकिंग मशीन व ०1 वजन करने वाला कांटा बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि  अजय कुमार निवासी यूनिट न. 14 मिरमन पोईन्ट थाना मरीन मुम्बई, मार्केटिंग टाटा साल्ट द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि कुछ लोग नकली टाटा नमक बेच रहे है। इस सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा मुअस-68/2०24 धारा-63/65 कॉपीराईट एक्ट पंजीकृत करते हुए गहनता से विवेचना प्रारंभ की गयी। विवेचना के दौरान ०5 अभियुक्तगण के नाम प्रकाश में आये। विवेचना से उक्त अभियोग में धारा 42०/467/468/471 भादवि की वृद्धि की गयी। थाना बुढाना पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशाहदेही/कब्जे से 95०० अदद फर्जी/कूटरचित रैपर टाटा नमक व 93०० फर्जी/कूटरचित रैपर सर्फ एक्सल, 6०० किलोग्राम कम गुणवत्ता वाला नमक, 1 नमक पैकिंग मशीन व 1 वजन करने वाला कांटा बरामद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम जावेद पुत्र शौकीन अहमद निवासी अर्थला मोहननगर थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद हाल पता जस्सीपुरा दूधेश्वरनाथ मन्दिर के पास थाना कोतवाली नगर, गाजियाबाद, राकेश गुप्ता पुत्र सतीश गुप्ता निवासी सी-38 अमर कालोनी मीत नगर थाना ज्योति नगर, दिल्ली, अनमोल पुत्र विपीन कुमार निवासी कृष्णापुरी कोतवाली नगर,अंकित संगल पुत्र योगेश कुमार निवासी मौ. पछाला तहसील के पीछे कस्बा व थाना बुढाना, जावेद व राकेश गुप्ता  को रविदास मन्दिर के पास मीतनगर दिल्ली से व अंकित संगल व अनमोल को ग्राम खान्जापुर थाना कोतवाली नगर बताया है। पूछताछ पर अभियुक्त राकेश ने बताया कि मैं करावल नगर दिल्ली में प्रिन्टिग का काम करता हूँ। अधिक पैसा कमाने के लालच में आकर मैं अपनी प्रिन्टिग की आड में बडे-बडे ब्रॉण्ड के रैपर ग्राहकों की मांग पर धोखाधड़ी की नियत से तैयार करता हूं तथा तैयार किये रैपरों को अपने ग्राहको को अच्छे खासे मुनाफे पर बेच देता हूँ, जो मेरे द्वारा तैयार किये गये फर्जी रैपरो में कम गुणवत्ता अथवा खराब माल भरकर बडी कम्पनी के ब्रॉण्ड के रुप उसी के मूल्य पर बाजार मे बेच देते है। नकली रैपर तैयार करने तथा बेचने में मेरा सहयोग जावेद करता है, जिसका गाजियाबाद सिहानी में प्लास्टिक के बोरे प्रिंट करने का काम है। मेरे द्वारा मेरे साथी जावेद को पूर्व में टाटा नमक के रैपर भारी मात्रा में बेचे गये थे तथा 3-4 दिन पहले हम दोनों ने टाटा नमक तथा सर्फ एक्सल के फर्जी रैपर तैयार किये थे, जिनको बेचने के लिये जावेद की सिहानी स्थित फैक्ट्री पर रख दिया था। जावेद और मैने मुजफ्फरनगर के रहने वाले अनमोल  को भारी मात्रा में टाटा नमक के रैपर कुछ दिन पूर्व ही दिये थे तथा पूर्व से ही हम दोनों अनमोल व अन्य लोगों को टाटा नमक व अन्य बडे ब्रांड के फर्जी रैपर बेच रहे है। गिरफ्तार अंकित संगल व अनमोल द्वारा बताया कि अधिक रूपये कमाने के लालच में आकर हमने यह काम शुरु कर दिया, हमसे जो केबीसी के नमक के पैकेट बरामद हुए है, वह कम गुणवत्ता के है तथा कम मूल्य के है। हम लोग टाटा नमक के खाली रैपर में केबीसी का नमक भरकर आस-पास के स्थानीय फुटकर दुकानदारों को टाटा नमक की कीमत पर ही बेच देते है। अभियुक्तों द्वारा किन-किन लोगों को नकली माल बेचा गया है, इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जुटाई जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय