Monday, December 23, 2024

गणपति की विशाल रथ यात्रा का कल से होगा आगाज

मुजफ्फरनगर। श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार द्वारा खाटू श्याम जी की रथ यात्रा की तैयारियां जोरो शोरो के साथ की जा रही हैं। श्री खाटू श्याम जी की शोभायात्रा कार्यक्रम 19 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगा, इस दौरान भक्ति संगीत के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्री खाटू श्याम मंदिर परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में प्रेस वार्ता करते हुए शुरू होने जा रही श्री खाटू श्याम जी की शोभायात्रा के कार्यक्रमों की जानकारी दी।

 

इस दौरान भीमसेन कंसल ने बताया कि मंगलवार को प्रातः 9 बजे से विशाल शोभायात्रा मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर परम्परागत मार्ग से नवीन मंडी स्थल (गुड मंडी) होते हुए राजवाहा रोड से नई मही बड़े डाकखाने के सामने से निकलकर गौशाला रोड से नन्दी स्वीट्स के बराबर से होते हुए पुरानी गुडी पीठ बाजार विन्दल बाजार होते हुए मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड़ होते हुए चैड़ी गली से गौशाला रोड से भोपा पुल से उत्तरी सिविल लाइन से होते हुए गांधी कालोनी पुल से होते हुए लक्ष्मीनारायण मन्दिर से होते हुए द्वारिकापुरी मेन रोड होते हुए भोपा पुल के निकट वकील रोड होते हुए चीनी गली से नई मण्डी बिजली घर से होते हुए बड़ा डाकखाना होते हुए बालाजी रोड से होकर वापस मंदिर पर सम्पन्न होगी।

 

उन्होंने बताया कि भगवान श्री गणपति जी स्वर्ण रथ पर स्वर्ण रूप में भक्तों के कष्टों को हरने के लिए स्वयं चलकर आयेंगे। भक्तों के निवास और प्रतिष्ठानों को मंगलमय करेंगे। बताया कि श्री गणपति धाम मन्दिर परिवार द्वारा शोभायात्रा के मार्गों को तोरणद्वारों व झण्डों द्वारा सजाया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि खाटू श्याम जी का विशाल रथ, 12 झाँकियाँ, पांच बैण्ड, ढोल ताशे, दो रथ, दो आतिशबाजी दो डीजे. कम आवाज वाले दो टैम्पू यात्रा के मुख्य आकर्षण रहेंगे इसके अलावा गंगा अवतरण, देशभक्ति की झांकियों का विशेष आकर्षण रहेंगी। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को साकार करते हुए मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद से यात्रा से पूर्व व पश्चात् मार्गों की सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने की अपील की हैं।

 

प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से भीमसेन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चाचा जेपी गोयल, कैलाश चंद ज्ञानी, सोम प्रकाश कुच्छल, अंबरीश सिंघल, बिजेंद्र कुमार रानो, विकास अग्रवाल, रजत राठी, नीरज गोयल, शशांक राणा, अमित गोयल, अमित गुप्ता, अग्रिम सिंगल, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कंसल, शुभम तायल, अंकित अग्रवाल, कुलदीप शर्मा एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय