गाजियाबाद। जीडीए वीसी के निर्देश पर प्रभारी मुख्य अभियन्ता ने राजनगर एक्सटेंशन में चल रहे सिविल कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान देविका स्काइपर्स ग्रुप हाउसिंग के निकट बन रही सड़क का निरीक्षण किया। ब्रेव हार्ट सोसाइटी के सामने पीसीसी द्वारा निर्मित रोड के साथ 200 मीटर लम्बाई ग्राम-सिकरोड़ के निकट जोनल रोड का निरीक्षण किया।
उन्होंने मासिक माइलस्टोन निर्धारित करते हुए प्रगति बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। स्थलीय सुपरवाईजर को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्य में प्रगति हो। कार्य गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के समय नगर नियोजक, अभियंत्रण जोन के प्रभारी और स्टाफ उपस्थित रहा।
इसके अलावा प्रभारी मुख्य अभियन्ता द्वारा अभियन्त्रण जोन-8 में स्थित कोयल एनक्लेव योजना एवं इन्द्रप्रस्थ योजना में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ किया गया।