Tuesday, November 26, 2024

अगले माह लागू हो जाएंगी जीडीए की महायोजना 2031, पूरी होगी रुकी विकास परियोजना

गाजियाबाद। जीडीए की महायोजना 2031अगले माह दिसंबर तक लागू होगी। बता दें प्राधिकरण ने नए मास्टर प्लान का फाइनल ड्राफ्ट शासन को काफ़ी पहले भेज दिया था । शासन स्तर से यह लागू होने के बाद गाजियाबाद महानगर समेत डासना, मुरादनगर, मोदीनगर और लोनी में जीडीए का दायरा 12,755.85 हेक्टेयर क्षेत्र बढ़ जाएगा। नए क्षेत्र में आवासीय, व्यवसायिक और औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो सकेंगी। साथ ही वेयरहाउस, लाजिस्टिक पार्क, ट्रांसपोर्टनगर की योजनाएं लाई जाएंगी।

 

बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना की मां के थे नायब तहसीलदार के साथ अवैध संबंध, पिता ने कर दी गाली गलौच, गिरफ्तार

जीडीए ने मास्टर प्लान 2031 के ड्राफ्ट में शासकीय समिति द्वारा बताए संशोधन कर पिछले महीने बोर्ड से स्वीकृति दिलाई। इसके बाद बोर्ड सदस्यों से इसपर हस्ताक्षर कराए। फिर सभी अनुभाग से इसे वेरिफाई कराया। ताकि शासन स्तर से लगाई कोई आपत्ति न रह सके। अनुभागों की अनुमति के बाद इसे शासन को भेज दिया गया है। जहां शासकीय समिति के सामने इसका प्रजेंटेशन दिया गया था । समिति से स्वीकृति मिलने के बाद इसे आगे लागू करने के लिए भेजा गया था । माना जा रहा है कि इसका प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी देखा था।

 

मुजफ्फरनगर के रेडिएंट इन होटल में शादी समारोह में दुल्हन पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

जीडीए अधिकारी बताते हैं कि मास्टर प्लान में सौ से अधिक संशोधन करवाए गए हैं। इसमें मुख्य रूप से मेट्रो रेड व ब्लू लाइन के किनारे टीओडी जोन घोषित करते हुए उसे मास्टर प्लान 2031 में शामिल किया है। अब मेट्रो कॉरिडोर के दोनों ओर टीओडी जोन की सुविधा मिल सकेगी। इन रूट के दोनों ओर 500-500 मीटर तक मिश्रित भू-उपयोग करते हुए पांच फ्लोर एरिया रेश्यो (एफएआर) दिया जा सकेगा।

 

अब पैन 2.0 होंगे जारी, सरकार ने स्थायी खाता संख्या यानी पैन को उन्नत बनाने का किया फैसला

एक भूखंड पर आवासीय व व्यवसायिक गतिविधियां हो सकेंगी। साथ ही अन्य संशोधन भी किए गए हैं। इसमें रेड लाइन के साथ 482.63 हेक्टेयर और ब्लू लाइन के साथ 153.98 हेक्टेयर क्षेत्र शामिल हैं। ये क्षेत्र मिश्रित उपयोग विकास को सुगम बनाएंगे, जिससे कनेक्टिविटी और पहुंच में सुधार होगा। मेट्रो के दोनों फेज के दोनों तरफ अतिरिक्त एफएआर देने से छोटे भूखंडों पर मिश्रित भू-उपयोग के साथ ऊंची इमारत बन सकेगी। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया की अगले माह तक योजना स्वीकृत हो जाएंगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय