देवबंद (सहारनपुर)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर अंतरराष्ट्रीय ध्यान योग गुरु स्वामी दीपांकर जी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में जो नरसंहार हो रहा है वह 100 करोड़ सनातनी हिंदुओं के विरुद्ध है। स्वामी दीपांकर जी महाराज ने मीडिया से बातचीत में यह बयान दिया।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार द्वारा मुस्लिम कट्टरपंथियों की जगह हिंदू संतो को गिरफ्तार करना, मंदिरों को जलाना, घरों को लूटना, बहन-बेटियों के साथ भयानक कृत्य करना तथा देश के विपक्ष व सरकारों का मौन रहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इस्कॉन तो एक बहाना है, करोड़ो हिंदू निशाना है। प्रधानमंत्री से अपील है कि अगर सैन्य कार्रवाई करनी पड़े तो करें, लेकिन हिंदुओं को बचाकर भारत लाएं और यहां से घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए।