देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद नगर के अशफाकउल्लाह खां (मजनू वाला) मार्ग से डीसीएम चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने मात्र 15 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर उससे डीसीएम बरामद कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
बीजेपी नेता का अर्धनग्न भतीजा युवती के साथ कर रहा अश्लील डांस, उड़ा रहा लाखों रूपये, वीडियो वायरल
देवबंद नगर के अशफाकउल्लाह खां मार्ग निवासी शमीम साबरी ने कोतवाली में तहरीर देकर जनपद शामली के थाना बाबरी क्षेत्र के केड़ी बाबरी गांव निवासी कल्लू के खिलाफ उसका डीसीएम चोरी करके ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को अंबहेटा शेखां मार्ग से दबोच लिया है। जिसके कब्जे से डीसीएम भी बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले ड्राइवर था, जो वर्तमान में डेहरा में रहता है और ई-रिक्शा चलता है। उसने रिक्शा की चाबी से उसे स्टार्ट किया और लेकर फरार हो गया। वह उसे कहीं बेचने जा रहा था। पुलिस ने बताया कि कल्लू के विरुद्ध पहले भी देवबंद कोतवाली में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।