मेरठ। जिला दिव्यांगजन साक्तीकरण अधिकारी शैलेष राय ने बताया कि जनपद के दिव्यांगजनों को सूचित करते हुये बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जो दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे हो एवं जिनके राशन कार्ड/फैमली आई0डी0 न बनी हो।
अगर उनके परिवार में पूर्व से ही राशन कार्ड बना हो व उसमें उनका नाम सम्मलित न हो वे सभी अपना नाम परिवार के राशन कार्ड में सम्मलित करा ले अथवा https://familyid.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर अपनी फैमली आई0डी0 तैयार कराकर दिव्यांग पेंशन में लिंक कराना सुनिश्चित करें।
अन्यथा भविष्य में दिव्यांग पेंशन प्राप्त करने में असुविधा होगी।