Wednesday, February 12, 2025

गाजियाबाद नेहरू युवा केंद्र ने जीता राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट, मैनपुरी को 64 रन से हराया

गाजियाबाद। कन्नौज में चल रहे छठे ओम प्रकाश पाठक राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले की जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र टीम विजेता (जेएनएनवाईसी) बनी। कन्नौज क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच जेएनएनवाईसी और मैनपुरी टीम के बीच खेला गया।

 

मुजफ्फरनगर में ग्राहक सेवा केंद्र से लैपटॉप और नकदी चोरी, पीड़ित ने पुलिस से की बरामदगी की मांग

जेएनएनवाईसी ने मैनपुरी को 64 रन से मात दी। टॉस जीतकर जेएनएनवाईसी ने बल्लेबाजी करके निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट खोकर 192 रन बनाए। प्रियांश चौधरी ने 60, प्रतीक ने 38 और विकास ने 20 रन बनाए। विरोधी टीम से गेंदबाजी शुभ अग्रवाल ने चार और अमित यादव ने तीन विकेट लिए।

 

 

दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में आम आदमी पार्टी ने किया अच्छा प्रदर्शन, एआईएमआईएम के दोनों उम्मीदवार हारे

लक्ष्य का पीछा करते हुए मैनपुरी टीम 23.2 ओवर में 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अभिषेक ने 56, निशु और अनु ने 20-20 रन का योगदान दिया। जेएनएनवाईसी से गेंदबाजी में आनंद कुमार ने मात्र 17 रन देकर पांच विकेट लिए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कप्तान आयुष चौहान ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय