गाजियाबाद। यात्रियों का सामान ट्रेनों में चोरी करने वाले चार बदमाशों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। हरियाणा के चारों बदमाशों से चोरी का करीब 12 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है।
जीआरपी के सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि ट्रेन से सामान चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों में मुकेश निवासी ग्राम जानी थाना करनाल हरियाणा, सुभाष कुमार निवासी इंदिरा कालोनी करतारपुरा थाना रोहतक, विनोद कुमार निवासी जोदन कलां थाना इसराना जिला पानीपत और राजवीर निवासी इंदिरा कालोनी करतारपुरा थाना रोहतक हरियाणा हैं।
मुजफ्फरनगर में ग्राहक सेवा केंद्र से लैपटॉप और नकदी चोरी, पीड़ित ने पुलिस से की बरामदगी की मांग
बताया कि पकड़े गए बदमाशों से करीब 12 लाख रुपये का माल भी बरामद हुआ है। आरोपियों ने आठ चोरी की घटनाएं स्वीकार की हैं। सीओ जीआरपी सुदेश गुप्ता और इंस्पेक्टर जीआरपी नवरत्न गौतम के मुताबिक चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर पांच और छह से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अंगूठी, चेन, टाप्स बरामद किए गए हैं। पूर्व में भी चारों के खिलाफ चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।