Saturday, April 19, 2025

गाजियाबाद: ट्रेनों में चोरी करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार, 12 लाख का सामान बरामद

गाजियाबाद। यात्रियों का सामान ट्रेनों में चोरी करने वाले चार बदमाशों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। हरियाणा के चारों बदमाशों से चोरी का करीब 12 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है।

 

दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में आम आदमी पार्टी ने किया अच्छा प्रदर्शन, एआईएमआईएम के दोनों उम्मीदवार हारे

जीआरपी के सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि ट्रेन से सामान चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों में मुकेश निवासी ग्राम जानी थाना करनाल हरियाणा, सुभाष कुमार निवासी इंदिरा कालोनी करतारपुरा थाना रोहतक, विनोद कुमार निवासी जोदन कलां थाना इसराना जिला पानीपत और राजवीर निवासी इंदिरा कालोनी करतारपुरा थाना रोहतक हरियाणा हैं।

 

मुजफ्फरनगर में ग्राहक सेवा केंद्र से लैपटॉप और नकदी चोरी, पीड़ित ने पुलिस से की बरामदगी की मांग

बताया कि पकड़े गए बदमाशों से करीब 12 लाख रुपये का माल भी बरामद हुआ है। आरोपियों ने आठ चोरी की घटनाएं स्वीकार की हैं। सीओ जीआरपी सुदेश गुप्ता और इंस्पेक्टर जीआरपी नवरत्न गौतम के मुताबिक चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर पांच और छह से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अंगूठी, चेन, टाप्स बरामद किए गए हैं। पूर्व में भी चारों के खिलाफ चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें :  लोनी में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा, 'सनातनोदय' यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय