नोएडा। पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर एक युवती से अज्ञात साइबर ठगों ने चार लाख 2 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-21 स्थित जलवायु विहार में रहने वाली सीमा दुबे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ दिन पूर्व उसके पास सोशल मीडिया के माध्यम से एक मैसेज आया। मैसेज करने वालों ने पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया।
उन्होंने पीड़िता को टेलीग्राम ग्रुप से जोडा तथा रिव्यू देने के नाम पर अपने जाल में फंसाया। शुरुआती दौर में आरोपियों ने उन्हें कुछ फायदा दिखाया तथा धीरे-धीरे अपने जाल में फंसा कर उससे 4.2 लाख रुपए अपने खाते में डलवा लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि अब उन्होंने उसे ब्लॉक कर दिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है।