मेरठ। सोमवार को फलावदा क्षेत्र में एक युवती की बीच बाजार युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है।
मेरठ के फलावदा कस्बे के पेंट बाजार में सोमवार सुबह एक दबंग ने युवती की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि बीच बाजार वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सूचना पर काफी लोग एकत्र हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव को नहीं उठने देने को लेकर हंगामा कर रहे हैं।
बताया गया कि दबंगों ने सोफिया पुत्री शहजाद की पेंठ बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव को नहीं उठने देने को लेकर हंगामा कर रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव कोनही उठने देने की बात कहते हुए फलावदा महलका मार्ग पर जाम लगा दिया।