गाजियाबाद। गाजियाबाद में भीषण गर्मी के चलते मंगलवार को 10 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को भी 10 की जान गई थी। गाजियाबाद में गर्मी के कारण मौतों का आंकड़ा सात दिन में 40 को पार कर चुका है। लू का शिकार होकर किसी को उल्टी दस्त लगे और फिर सांस टूट गई तो कोई चक्कर आने से बेहोश होकर गिरा और फिर उठा ही नहीं। मृतकों में 40 फीसदी से ज्यादा मजदूर हैं, जो दोपहर में निकले और जानलेवा गर्म हवा की भेंट चढ़ गए।
गर्मी से हुई मौतों पर सीएमओ डाॅ. भवतोष शंखधार का कहना है कि पोस्टमार्टम होने पर ही सही वजह मालूम चलती है। जिन लोगों की मौत गर्मी से होना बताई जा रही है, उनके परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया। इनमें कई बुजुर्ग शामिल हैं। हो सकता है उनकी मृत्यु का कारण कुछ और रहा हो। जो अज्ञात शव मिले हैं, उन सभी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
सोमवार को गर्मी से मरे लोगों में राजवती (65), अनिल सिंह (55), परी (7 माह), डॉली (24), रमेश चंद्र (70) और देवेश (50) शामिल हैं। इनके अलावा चार लोग सड़क किनारे बेहोश मिले, जिनकी बाद में मौत हो गई। चारों की शिनाख्त नहीं हो सकी। इनके शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं।