गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में एंबुलेंस में रखी मृतक महिला के कान से कुंडल चोरी होने की मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि कुंडल एम्बुलेंस में कार्यरत तीन कर्मचारियों ने चोरी किये हैं। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए परिवार पिछले दो सप्ताह से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब परिवार ने पुलिस आयुक्त से मिलने की बात कही है।
लोहिया नगर स्थित लाल क्वार्टर निवासी हिमांशु ने बताया कि उनकी मां चमनवती बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती थी। जहां उनकी मौत हो गई। उनके शव को घर लाने की तैयारी की गई। इसके लिए अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस से मदद मांगी गई। शव को एंबुलेंस में रख दिया गया। तब तक उनकी मां के कानों में कुंडल थे। लेकिन जब शव को घर पर उतारा गया तो कानों में कुंडल नहीं थे। उन्होंने इसकी शिकायत उसी वक्त स्थानीय चौकी पर तैनात दरोगा से की तो उन्होंने मामले में कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने मां का अंतिम संस्कार कर दिया।
आरोप है कि एंबुलेंस में उस वक्त तीन कर्मचारी मौजूद थे। जिन्होंने उनकी मां के कानों से कुंडल निकाल लिए थे। हिमांशु ने बताया कि वह थाने और अधिकारियों के पास चक्कर लगाकर थक गए हैं। अब इस मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त से करेंगे। डीसीपी नगर कुमार ज्ञानञ्य सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। यदि इस तरह का मामला है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई होगी।