नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच शुरू युद्ध को देखते हुए आज ग्लोबल मार्केट सतर्क नजर आ रहा है। हालांकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। लेकिन आज डाउ जॉन्स फ्यूचर्स करीब ढाई सौ अंक की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए थे। एशियाई बाजार आज गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में तेजी दर्ज की गई थी। पूरे दिन के कारोबार के बाद एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,308.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह नैस्डेक ने 211.51 अंक यानी 1.60 प्रतिशत की उछाल के साथ 13,431.34 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया था। लेकिन आज के कारोबार पर इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का असर पड़ता नजर आने लगा है। इस जंग की वजह से डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 245.12 अंक यानी 0.72 प्रतिशत टूट कर 33,166.46 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ कारोबार करके बंद हुए थे। एफटीएसई इंडेक्स 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,494.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.88 प्रतिशत की उछाल के साथ 7,060.15 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया था। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 159.55 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,229.77 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का असर आज एशियाई बाजारों पर भी साफ-साफ नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 1 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करता नजर आ रहा है। हांगकांग, ताइवान और दक्षिण कोरिया में छुट्टी होने की वजह से हैंग सेंग इंडेक्स, ताइवान वेटेड इंडेक्स और कोस्पी इंडेक्स में आज कारोबार नहीं हो रहा है। एशियाई बाजारों में से सिर्फ जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स आज 0.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ 6,914.7 एक अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी अभी तक के कारोबार में 205 अंक यानी 1.04 प्रतिशत टूट कर 19,565 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,994.67 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,166.41 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.66 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,428.97 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स से 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,088.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।