मुजफ्फरनगर। क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रूपाली राव द्वारा कचहरी सुरक्षा में लगे अधिकारी/कर्मचारियो के साथ कचहरी परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सीओ ने कचहरी परिसर में उपस्थित लोगों से पूछताछ करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की।
साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत लगे सीसीटीवी कैमरों, महत्वपूर्ण अभिलेखों को चेक करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी नई मण्डी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
साथ ही उपस्थित लोगों से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की।