Wednesday, April 16, 2025

मेरठ एलएलआरएम में नेत्र रोग विभाग में ग्लूकोमा मरीज जागरूकता कार्यक्रम

मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक प्रसिद्ध चिकित्सालय है। जहां आए दिन गंभीर मरीज़ो का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सा के द्वारा जनहित में किया जाता है। इसी क्रम में आज नेत्र रोग विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ में अंतरराष्ट्रीय ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत रोगियों हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

मुज़फ्फरनगर में ‘इस्लाम’ शब्द लिखकर कर दी आपत्तिजनक टिप्पणी, फ़ैल गया तनाव , पुलिस हुई अलर्ट

 

उक्त जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता द्वारा किया गया। डॉ. आरसी गुप्ता ने मरीजों को 40 वर्ष की आयु के पश्चात अपनी आंखों की नियमित जांच कराये जाने हेतु जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम में नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार सिंह ने मरीजों को मेडिकल स्टोर से बिना विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह के बिना दवाई न लेने हेतु एवं डायबिटीज,उच्च रक्तचाप एवं जिन लोगों के परिवार में काला मोतिया संबंधी इतिहास है, को उनकी आंखों की नियमित जांच करने हेतु प्रेरित किया। डॉ. लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि काले मोतिये से संबंधित सभी जाँचे आमजन हेतु नेत्र रोग विभाग में उपलब्ध है। इस अवसर पर नेत्र रोग विभाग के परा-स्नातक छात्रों द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कालेमोतिये से संबंधित जागरूकता संदेश दिए गए।

 

 

सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने शुकदेव आश्रम मे की पूजा-अर्चना, बोले-शुक्रतीर्थ का विकास हर जनप्रतिनिधि का धर्म

 

उक्त पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डॉ. ग्रेसी,द्वितीय स्थान डॉ. गोविंद एवं तृतीय स्थान डॉ. प्रियांशी को मिला।
प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्रों को प्राचार्य ने सम्मानित किया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. अलका गुप्ता द्वारा भी मरीजो को सही समय से उपचार एवं जांच कराए जाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. जयश्री द्विवेदी, डॉ. प्रियांक, जूनियर व सीनियर रेजिडेंट आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य ने उक्त जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन हेतु नेत्र रोग विभाग को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें :  योगी सरकार का सौर ऊर्जा पर फोकस, बुंदेलखंड में हो रही पानी के साथ ‘बिजली की खेती’
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय