Thursday, May 8, 2025

बकरी के घास चरने को लेकर विवाद में पीट-पीट कर हत्या

मुर्शिदाबाद। दूसरे की जमीन पर बकरी के घास खाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत हरिहरपाड़ा थाने के निशिंतपुर इलाके में रविवार दोपहर को हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत व्यक्ति का नाम सुबल मंडल (58) है। वह निशिंतपुर गांव के रहने वाले थे। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रोज की तरह रविवार सुबह सुबल अपने घर के पास एक खेत में बकरी चरा रहा था। तभी उसकी दो बकरियां विश्वनाथ नाम के एक आदमी की जमीन पर चली गईं और वहां घास खाने लगीं। इस घटना को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान विश्वनाथ और उसके साथ मौजूद कुछ अन्य लोगों ने अचानक सुबल को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया। सुबल घायल होकर गिर पड़ा। आसपास के ग्रामीण सुबल को बहरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय