नोएडा। चोर अब भगवान के घर में भी चोरी करने लगे हैं। थाना सूरजपुर क्षेत्र के तिलपता गांव के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने मंदिर के दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी लाखों की नकदी और अन्य कीमती वस्तुएं चोरी कर ली है। चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस अब सीसीटीवी की सहायता से चोर की तलाश कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि तिलपता गांव के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर में बीती रात 2 बजे के करीब एक अज्ञात चोर हेलमेट पहनकर घुसा। चोर ने मंदिर में लगे दान पत्र का ताला तोड़ा तथा वहां से नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में यह दिखाई दे रहा है कि चोर हेलमेट पहन कर आया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि अक्षय भाटी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंदिर में चोरी होने की घटना आसपास के क्षेत्र में बहुत तेजी से फैल गई। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द घटना को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने बताया कि आक्रोशित लोगों को किसी तरह शांत कराया गया। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।