मेरठ। मेरठ सराफा बाजार में सोन के साथ चांदी की चमक भी बढ़ रही है। चांदी अब तक के सबसे उच्च स्तर 90 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। 14 मई को सोना का दाम 72,400 रुपए प्रति दस ग्राम था। वहीं 21 मई को सोने का भाव 74,200 तक पहुंच गया। इसी तरह से 14 मई को चांदी का दाम 82,600 3पए प्रति किलोग्राम से उछलकर 90,000 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया ।
मई में चांदी का भाव में 11.8 प्रतिशत की तेजी आई है। मई माह में चांदी 10,800 रुपए प्रति किलोग्राम तक महंगी हुई है। एमसीएक्स पर चांदी का भाव इस समय 94,910 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। हालांकि मेरठ सराफा बाजार में चांदी का दाम इन दिनों 90 हजार रुपए प्रति किलोग्राम है। अप्रैल में चांदी का दाम 79,200 रुपए प्रति किलोग्राम रहा था।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर रूस और यूक्रेन युद्ध का प्रभाव प्रमुख धातुओं की कीमतों पर पड़ रहा है। इस समय सोना चांदी ही नहीं बल्कि जस्ता, सीसा और एल्यूमीनियम का भाव भी तेजी से बढ़ा है। मेरठ बुलियस एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी डॉ. संजीव अग्रवाल का कहना है कि विश्व स्तर पर सोना और चांदी के दाम में इजाफा हुआ हैं इससे विदेश में बैंक ब्याज दरें कम हो रही है। सभी देशों में सोना और चांदी की खरीदारी तेज हो गई है। शेयर बाजार में मुनाफा नहीं हो रहा है। विश्व भर में युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं।