बागपत। सरकार द्वारा 12 जनपदों में से एक जनपद बागपत के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को और अधिक सुलभ बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिले की 13 बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) सखियों को टैबलेट इंटीग्रेटेड माइक्रो एटीएम डिवाइस का वितरण किया गया।
यह डिवाइस 36 विभिन्न बैंकिंग सेवाओं से युक्त है, जिसके माध्यम से बीसी सखियों द्वारा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को अब घर बैठे ही बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।
इस अवसर पर विकास भवन में आयोजित एक समारोह में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा इन डिवाइस का वितरण किया गया। बीसी सखियां अब अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर बैंकिंग सेवाओं को लोगों तक पहुंचाएंगी।