मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में माहे रमजान की अलविदा जुमे की नमाज शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द के साथ अदा की गई। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार स्थित मस्जिद फक्कर शाह मस्जिद में हकीकत मंदो ने नमाज अदा कर देश में खुशहाली और तरक्की के लिए हाथ उठाकर दुआएं मांगी तो, वही निकाय चुनाव का असर भी जुम्मे के दिन देखने को मिला सपा रालोद और आसपा गठबंधन प्रत्याशी पति राकेश शर्मा ने मस्जिद के बाहर मौजूद रहकर मुस्लिम समुदाय से की वोट देने की अपील।
बता दें कि आज माहे रमजान का अखरी जुमा है और प्रदेश सहित मुजफ्फरनगर में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण अदा की गई। कारी मोहम्मद खालिद ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में माहे रमजान के अलविदा जुमे की नमाज आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण अदा की गई।
उन्होंने कहा कि ईद उल फितर प्यार और मोहब्बत का संदेश है जो हमें आपस में प्यार मोहब्बत का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि जुमे के मद्देनजर मुजफ्फरनगर के जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा और साफ-सफाई, पानी की सप्लाई के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।