Sunday, May 11, 2025

ठाणे के गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान खाक, कोई हताहत नहीं

मुंबई। ठाणे जिले के खिडक़ली स्थित सागर इंटरप्राइजेज के गोदाम में गुरुवार को तड़के अचानक आग लग जाने से लाखों रुपये का सामान खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मौके पर कूलिंग का काम जारी है।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि सागर एंटरप्राइजेज के गोदाम में गुरुवार को तड़के आग लग गई, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ। डायघर पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है।

 

आग लगने से लगभग 2,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले गोदाम में पेपर ग्लास बनाने वाली मशीनें, पेपर ग्लास, व्यंजन, पेपर बॉक्स, कार्डबोर्ड और फर्नीचर जल गए हैं। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय