Wednesday, June 26, 2024

गोरखपुर की विकास योजनाओं में आएगी और तेजी, बजट में किया ‘बाबा’ ने पूरा इंतजाम

गोरखपुर – उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये पेश किये गये बजट में गोरखपुर में चल रही विकास योजनाओं में तेजी लाने के लिये व्यवस्था की है।

गोरखपुर में बहुआयामी और महत्वाकांक्षी गोड़धोइया नाला जीर्णोद्धार प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने को भूमि अधिग्रहण लिए 650.10 करोड़ रुपये तो लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा विकसित करने के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

गोड़धोइया नाला जीर्णोद्धार परियोजना खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी परिकल्पना की परिणति है। 474.42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस नाले का शिलान्यास भी वह कर चुके हैं। इसके तहत इंटरसेप्शन, डायवर्जन व वाटर ट्रीटमेंट से संबंधित कार्य भी होने हैं।

अब भूमि अधिग्रहण के लिए भारी भरकम बजट आवंटित हो जाने से परियोजना के काम में तेजी आएगी और गोड़धोइया नाला के जीर्णोद्धार से महानगर के कई कॉलोनियों को जलभराव से मुक्ति मिल जाएगी साथ ही इसके किनारे किनारे बनने वाली सड़क से जाम से भी निजात मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के पास से रामगढ़ताल तक पक्का बनने वाले गोड़धोइया नाले के दोनों ओर पांच मीटर चौड़ी सड़क भी बनाई जाएगी।

जीर्णोद्धार परियोजना से गोड़धोइया नाला न केवल अतिक्रमण मुक्त होगा बल्कि इससे 2.20 लाख की आबादी सीवरेज व जलभराव की समस्या से निजात पाएगी। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 19.364 किमी इंटरसेप्टिंग सीवर लाइन, 38 एमएलडी की एक एसटीपी ;सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, 61 एमएलडी एमपीएस ;मॉलिक्यूलर प्रॉपर्टी स्पेक्ट्रोमेट्री, 19.364 किमी आरसीसी नाला निर्माण व 22 ब्रिज कल्वर्ट आदि के कार्य प्रस्तावित हैं।

इसके अंतर्गत गोरखपुर के कुल 17 वार्डों बिछिया जंगल तुलसीराम पश्चिमी, शिवपुर शहबाजगंज, जंगल शालिग्राम, बिछिया जंगल तुलसीराम पूर्वी, रेलवे बिछिया कॉलोनी, शाहपुर, भेड़ियागढ़, घोसीपुरवा, सेमरा, बशारतपुर, मानबेला, राप्तीनगर, लोहिया नगर, जंगल नकहा, राम जानकी नगर, शक्तिनगर एवं चक्सा हुसैन से जनित सीवेज जो नाले में बहते हैं उन्हें प्रस्तावित 38 एमएलडी एसटीपी पर शोधित कर रामगढ़ताल में प्रवाहित किया जाएगा।

नाला अतिक्रमण मुक्त होने से इसके केचमेंट एरिया ;अधिग्रहण क्षेत्र में आने वाली विभिन्न कालोनियों में जलभराव की समस्या का भी निदान हो जाएगा। इस परियोजना में गोड़धोइया नाले के दोनों तरफ सौंदर्यीकरण तथा रोड लैंडस्कैपिंग का कार्य भी कराया जाएगा। इससे आसपास के क्षेत्र के लोगों को घूमने.टहलने, रोजगार पर्यटन आदि का भी लाभ मिलेगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय