लखनऊ। कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी घटना की भर्त्सना करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा में विफल रही केंद्र सरकार को इन आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये।
नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने पत्नी को मारी गोली, दूसरे व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री यादव ने कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता, उनका धर्म डर फैलाना होता है ताकि स्थानीय कारोबार को प्रभावित किया जा सके। अब सरकार ने इस बारे में सर्वदलीय बैठक बुलायी है तो उनकी पार्टी अपना पक्ष सर्वदलीय बैठक में रखेगी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव सपा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यादव ने कहा कि किसी भी दल को ऐसी वीभत्स घटना से राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिये क्योंकि यह देश हित का मामला है। सरकार की यह भी जिम्मेदारी है कि किसी भी तरह की फेक न्यूज जो हमारी आतंरिक और बाहृय सुरक्षा को ठेस पहुंचाती है, उस पर तुरंत रोक लगाये और सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखे।
पहलगाम आतंकवादी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी, 20 लाख रुपये का इनाम घोषित
उन्होने कहा कि कश्मीर घाटी में सरकार ने अपने विवेक के अनुसार निर्णय लिये और अब सरकार की जिम्मेदारी थी कि कश्मीर जा रहे पर्यटकों की सुरक्षा का ध्यान रखे। पहलगाम में जिस स्थान पर आतंकवादियों ने निरीह पर्यटकों पर गोली बरसायीं, वह निर्जन स्थान नहीं था मगर पर्यटकों की सुरक्षा के लिये वहां कोई इंतजाम नहीं किये गये थे। सरकार को यह जिम्मेदारी लेनी ही होगी।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवाद की घटना के बाद सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों का उनकी पार्टी स्वागत करती है। सर्वदलीय बैठक में हम देश की सुरक्षा से जुड़े तमाम पहलुओं पर भी अपने सुझाव रखेंगे। सरकार को चाहिये कि वह जो भी निर्णय ले, वह सिर्फ घोषणाओं तक सीमित न हों, उन पर अमली जामा भी पहनाया जाये क्योंकि हम जानते है कि पानी रोकने के बाद के विकल्पों पर भी सरकार को विचार करना चाहिये कि रोका हुआ पानी वह किस तरह से अपने क्षेत्र में ले जायेंगे।
उन्होने फिर दोहराया कि अग्निवीर के पक्ष में देश के युवा नहीं है। वह पक्की नौकरी और पक्की वर्दी चाहते हैं। देश की सुरक्षा के लिये कितना भी बजट खर्च हो जायें। हमे खर्च करना चाहिये। सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ इससे भी कठोर फैसले लेने चाहिये थे और उसे कठोरता से लागू किया जाना चाहिये।
यादव ने देश के अन्य स्थानो पर व्यापार कर रहे कश्मीरियों के पक्ष में कहा “ कारोबार हमें जोड़ता है उसमे जाति धर्म नहीं होता। सोशल मीडिया पर फल फूल रही इस सोच को हटाना पडेगा कि कश्मीरियों को अन्य राज्यों में व्यापार न करने दिया जाये।