नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस ने आज सुबह को एक मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से एक ऑटो रिक्शा,अवैध हथियार, और विभिन्न जगहों से चोरी किए गए सामान को बेचकर इकट्ठी की गई 41 हजार रुपए की नकदी बरामद किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली इसके पैर में लगी है। इसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
मुज़फ्फरनगर में अन्तर्जनपदीय तेल चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस, केंटर बरामद
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस आज सुबह को चेकिंग कर रही थी, तभी एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। बदमाश रुकने की बजाए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाते हुए भागने लगे। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई।
मुज़फ्फरनगर में 10 हज़ार के इनामी को पुलिस ने दबोचा,अपहरण के मामले में चल रहा था फरार
डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली गौरव पुत्र नन्हे नामक बदमाश के पैर में लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इसका एक साथी सूरज मौके से भाग गया। उसकी तलाश में पुलिस की टीमे छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश के पास से चोरी की वारदात में प्रयोग होने वाला ऑटो रिक्शा, देसी तमंचा, विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए सामान बेचकर इकट्ठी की गई 41 हजार रुपए नकदी बरामद की गई है उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने चोरी और लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।