नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ओमिक्रोन के नए वेरियंट के कारण दिनोंदिन इसके मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना की स्थिति की समीक्षा और उससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए लेकर शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से होगी।
इस बैठक में राज्यों में कोरोना की स्थिति और इससे निपटने के उपायों की समीक्षा की जाएगी। बता दें कि गुरुवार को कोरोना के नए मामले चार हजार से ऊपर दर्ज किए गए और छह मरीजों की मौत हो गई।