Monday, April 21, 2025

लखनऊ में सरकारी कार ने पीआरडी जवान को टक्कर मारी, ड्राइवर गिरफ्तार

लखनऊ। लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक तेज रफ्तार सरकारी कार ने प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवान को टक्कर मार दी। हादसे में जवान की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई।

घटना शनिवार रात की है। ड्राइवर कथित तौर पर नशे में था। लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

तेज रफ्तार एंबेसेडर कार कैसरबाग की ओर से आ रही थी। कार जब हलवासिया पुलिस चौकी के पास पहुंची तो ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान कार ने पहले बाइक सवार डालीगंज निवासी ईशान और उसकी मां वंदना को टक्कर मारी, फिर पैदल जा रहे पीआरडी जवान दिनेश कुमार को टक्कर मार दी।

हजरतगंज थाने के एसएचओ विक्रम सिंह ने कहा, ”वंदना और दिनेश कुमार को गंभीर चोटें आईं, जबकि ईशान बच गया। दोनों को एसपीएम सिविल अस्पताल ले जाया गया। दिनेश को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।”

पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने कार चालक बिहारी लाल को पकड़कर हजरतगंज पुलिस को सौंप दिया। कार पर सचिवालय का स्टिकर लगा था और वह उत्तर प्रदेश सरकार के जल संसाधन विभाग की थी।

यह भी पढ़ें :  ‘जीरो टॉलरेंस’ की तरह ‘जीरो पार्वटी’ का दावा भी झूठा साबित होगा - अखिलेश यादव
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय