सहारनपुर (छुटमलपुर)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हरीश रावत ने कहा कि मौजूदा सरकार पूंजीपतियोें के हाथों में खेल रही है। यह लोकसभा चुनाव संविधान और देश को बचाने के लिए आखिरी मौका है। हरीश रावत देहारादून से भगवानपुर जाते वक्त कुछ देर के लिए छुटमलपुर में अपने नजदीकी कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय महासचिव मुजतबा मलिक के आवास पर रुके।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज संविधान का अपमान और अवहेलना हो रही है। चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया गया। जो कि लोकतंत्र की हत्या है। भाजपा सरकार ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग अपने चुनावी लाभ के लिए कर रही है।
यदि जनता इस चुनाव में भी नहीं जागी तो आने वाले समय में देश का भविष्य अडानी और अंबानी तय करेंगे। इससे पहले यहां पहुंचने पर मुजतबा मलिक, चौधरी मनोज, अब्दुल हसीब, प्रधान फरमान मलिक, प्रधान नासिर अली, वकील अहमद, मुजम्मिल अंसारी आदि ने हरीश रावत का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।