https://youtu.be/QmpFtoRXMUA
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बयान देते हुए कहा कि यह बिल मुसलमानों के हित में है और इससे किसी भी मुसलमान को रत्ती भर का भी नुकसान नहीं होगा। मंत्री ने कहा कि “कुछ लोग मुस्लिम समाज को गुमराह कर रहे हैं, जबकि यह बिल भ्रष्टाचार, कुरीतियों और गरीबों के शोषण को खत्म करने के लिए लाया गया है।”
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई
उन्होंने कहा कि जो लोग वक्फ की ज़मीनों को अपनी निजी संपत्ति समझकर क़ब्ज़ा किए बैठे हैं, उनके लिए यह बिल जरूर नुकसानदायक हो सकता है, लेकिन इसका उद्देश्य मुस्लिम समाज के गरीब, विधवा, बेसहारा और शिक्षा से वंचित लोगों को लाभ देना है।
कपिल देव अग्रवाल ने आगे कहा कि “यह बिल केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा और राज्यसभा में पारित किया गया है। इसका मकसद वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता लाना और वास्तविक हकदारों को उनका अधिकार दिलाना है।”
मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी