देवरिया। एकौना थाना क्षेत्र में मंगलवार को दरवाजे पर लगे हैंडपंप से पानी भरने के विवाद में नाती ने अपने दादा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। वही चाची गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
एकौना थाना क्षेत्र के बेलवा दुबौली गांव के बनियापुर टोला के रहने वाले बलराम निषाद (70) के चार बेटे हैं। बड़ा बेटा गुड्डू, अनिल, राजू, जय है। बड़ा बेटा गुड्डू निषाद विदेश में रहता है। घर में सभी अलग-अलग रहते हैं। बलराम अपने दूसरे नंबर के बेटे अनिल के परिवार के साथ रहते थे। मंगलवार की सुबह अनिल की पत्नी सीमा देवी दरवाजे पर लगे हैंड पंप पर पानी भरने गई। इस दौरान किसी बात को लेकर गुड्डू के बेटा रामू से कहासुनी हो गई। विवाद होता देख बलराम निषाद बीच बचाव करने आए। यह बात रामू को नागवार लगी।
लाठी लेकर आया अपनी चाची सीमा देवी (35) के सिर पर वार कर दिया। यह देख उसके दादा बलराम निषाद बचाने आए तो उनके ऊपर भी लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। सूचना पर एकौना की प्रभारी निरीक्षक अर्चना सिंह मौके पहुंचीं। सूचना पर क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।