नोएडा। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो बैंक के कर्मचारी बनकर एनसीआर क्षेत्र में रहने वाले लोगों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाते थे तथा उनके क्रेडिट कार्ड की अहम जानकारी हासिल करके ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों से कीमती मोबाइल फोन, सोने-चांदी के सिक्के आदि खरीद लेते थे। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में मोबाइल फोन, लैपटॉप, सोने-चांदी के सिक्के बरामद किया है।
मुज़फ्फरनगर में डेढ़ लाख के चेक का लालच देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मारपीट कर जंगल में छोड़ा
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम राम बदन सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर 45 के पास से विकाश झा पुत्र नवीन झा, नागेन्द्र शर्मा पुत्र मनोज शर्मा तथा नबाब खान पुत्र नाजिम खान को गिरफ्तार किया है। डीसीपी ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 28 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 12 चांदी के सिक्के, 4 सोने के सिक्के, एक कार तथा एक स्कूटी बरामद किया है।
मुज़फ्फरनगर में पालिका चेयरपर्सन ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, गरीबों को बांटे कम्बल
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन लोगों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक फ्लैट ले रखा है। वहां से ये लोग एक फर्जी कॉल सेंटर चलाते हैं। ये लोग खुद को बैंक कर्मचारी बताकर सीधे-साधे लोगों से संपर्क करते हैं। उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर उनसे उनके क्रेडिट कार्ड और बैंक की अहम जानकारी हासिल कर लेते हैं, तथा उसकी सहायता से ये लोग ई-कॉमर्स कंपनियों से कीमती मोबाइल फोन और सोने- चांदी के सिक्के खरीद लेते हैं। फोन और सोने-चांदी के सिक्के को ये लोग सस्ते दाम पर बेचकर मोटी रकम वसूल लेते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने सैकड़ों लोगों के साथ ठगी करने की बात स्वीकार की है।