Thursday, January 23, 2025

सरकार ने प्याज के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य 800 डॉलर प्रति टन किया तय

नई दिल्ली। सरकार ने घरेलू बाजार में प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार ने घरेलू उपलब्धता बनाए रखने के लिए प्याज के निर्यात पर 800 अमेरिकी डॉलर (लगभग 67 हजार रुपये) प्रति मीट्रिक टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) तय किया है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने शनिवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि विदेश भेजे जाने वाले प्याज का एमईपी 31 दिसंबर, 2023 तक 800 डॉलर प्रति टन किया जाता है। अधिसूचना के मुताबिक सरकार ने यह कदम प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए उठाया है। दरअसल कम आपूर्ति के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाजारो में प्याज की खुदरा कीमतें बढ़कर 65-80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में करीब 400 सफल खुदरा स्टोर वाली मदर डेयरी 67 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेच रही है। वहीं, ई-कॉमर्स पोर्टल बिगबास्केट पर यह 67 रुपये प्रति किलोग्राम और ओटिपी पर 70 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर उपलब्ध है। स्थानीय विक्रेता 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर प्याज बेच रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!