मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे दलित समाज के लोगों ने एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा।
उन्होंने मांग करते हुए बताया कि जानसठ थाना क्षेत्र के गांव राजपुर कला में विगत दिनों जाट समाज के लोगों ने बाल्मीकि समाज के घर में घुसकर गोली मारकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया था जबकि मृतक युवक का भाई और दो बच्चे सहित तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए थे।
[irp cats=”24”]
दलित समाज के लोगों ने ज्ञापन में मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा फर्स्ट कोर्ट में चला कर उन्हें जल्द से जल्द अंजाम तक पहुंचाया जाए।
उन्होंने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को 2 करोड रुपए का मुआवजा सरकारी नौकरी और शहर में मकान दिया जाए, साथ ही सीआरपीएफ की सुरक्षा पीड़ित परिवार को मिलनी चाहिए।