Sunday, April 27, 2025

तुर्की से रेस्क्यू कर वापस भारत लौटी गाजियाबाद की NDRF की टीम, भव्य स्वागत

गाजियाबाद। तुर्की में आए भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में बिल्डिंगों के नीचे मलवे में दबे परिवार जनों को सकुशल रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए गाजियाबाद की एनडीआरएफ टीम तुर्की पहुंची थी, जिसने लगातार दिन-रात मेहनत करते हुए रेस्क्यू को जारी रखा।

जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद आज तुर्की से एनडीआरएफ की टीम भारत देश वापस लौट आई है। जहां आज सुबह 10:00 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर एयर फोर्स पर लैंडिंग होने के बाद इस टीम का एक भव्य स्वागत किया गया।

[irp cats=”24”]

साथ ही गाजियाबाद के आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में भी इस टीम का जोरदार स्वागत किया गया। तुर्की में किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के सराहनीय कार्य को देखते हुए सभी को फूल माला पहनाकर सराहना की गई।

बताते चले कि बीते 7 फरवरी को गाज़ियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं बटालियन एनडीआरएफ़ से तुर्की में आये भूकंप के चलते बचाव और राहत कार्य हेतु हिंडन एयरपोर्ट से एनडीआरएफ की 51 सदस्यीय टीम अडाना एयरपोर्ट टर्की के लिए भारतीय वायु सेना के विमान से रवाना होने के बाद आज 10 दिन बाद वापस लौटी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय