लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने क्रिसमस और नववर्ष के उत्सवों को ध्यान में रखते हुए शराब की दुकानों के संचालन के समय में बदलाव किया है। अब 24, 25 और 31 दिसंबर को राज्य में शराब और बीयर की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। आम दिनों में ये दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलती हैं।
आबकारी विभाग ने इस निर्णय के पीछे लोगों की आवश्यकताओं को सुविधाजनक बनाने की मंशा जताई है। दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी नियमों का पालन करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
सरकार ने इस दौरान निगरानी को सख्त बनाने के भी निर्देश दिए हैं ताकि कोई अवैध गतिविधि न हो और त्योहारों के दौरान शांति बनी रहे। इसके अलावा, ग्राहकों और दुकानदारों से संयमित और जिम्मेदार व्यवहार की अपेक्षा की गई है।